Advertisment

श्री कृष्ण जन्मभूमि के पास बसी नई बस्ती के लोगों को HC से झटका, क्या अब इन लोगों को खाली करने होंगे अपने मकान

मथुरा: श्री कृष्ण जन्मभूमि के पास बसी नई बस्ती के लोगों को हाई कोर्ट से झटका लगा है. दरअसल, बस्ती वासियों द्वारा दायर की गई याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया. रेलवे के संपत्ति अधिकारी के पास होगी सुनवाई.

author-image
Shagun Kochhar
Updated On
New Update
श्री कृष्ण जन्मभूमि के पास बसी नई बस्ती के लोगों को HC से झटका, क्या अब इन लोगों को खाली करने होंगे अपने मकान

मथुरा: श्री कृष्ण जन्मभूमि के पास बसी नई बस्ती के लोगों को हाई कोर्ट से झटका लगा है. दरअसल, बस्ती वासियों द्वारा दायर की गई याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया. रेलवे के संपत्ति अधिकारी के पास होगी सुनवाई.

Advertisment



लोगों में छत छिनने का खौफ

जानकारी के मुताबिक, रेलवे लाइन के आसपास लोगों ने अपने घर बनाए हुए हैं. जिसके बाद मुस्लिमों के 200 घरों को चिन्हित कर रेलवे ने उन्हें हटाने के लिए नोटिस भी चस्पा किए थे. नोटिस के बाद नई बस्ती के 200 से ज्यादा परिवारों में छत छिन जाने का खौफ पैदा हो गया है. जिसके चलते अब जल्द कार्रवाई हो सकती है.

Advertisment



रेलवे ने अवैध तौर पर काबिज इस बस्ती के लोगों को अपने निर्माण खुद हटाने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन अपने आशियाने को बचाने के लिए बस्ती वाले हाईकोर्ट चले गए. इनकी पैरवी करते हुए याकूब  शाह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से राहत देने की मांग की. जिसे अब हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है और याचिकाकर्ता को नियमानुसार रेलवे के संपत्ति अधिकारी की अदालत में अपनी बात रखने को कहा है.



Advertisment

रेलवे के अधिकारी से असंतुष्ट याचिकाकर्ता

वहीं हाईकोर्ट के निर्देश के बाद रेलवे के संपत्ति अधिकारी स्टेट ऑफिसर सीनियर डीईएन की अदालत में याचिकाकर्ता ने पक्ष रखा. यहां पर इस मामले को लेकर दो सुनवाई हो चुकी है, लेकिन याचिकाकर्ता संतुष्ट नहीं है. उनका कहना है कि उन पर मकानों को हटाने का दबाव बनाया जा रहा है.



आपको बता दें, ये रेलवे लाइन मथुरा वृंदावन के बीच कम समय में दूरी को तय करती है. साथ ही सांसद हेमा मालिनी के ड्रीम प्रोजेक्ट ब्रॉडगेज रेलवे लाइन के प्लान का भी हिस्सा है जिसमें ये बस्ती बाधा बन रही है.



mathura uttar-pradesh-news shri-krishna-janmbhoomi
Advertisment