ब्यूरोः आज यानी रविवार को केरल के एर्नाकुलम में कन्वेंशन सेंटर में बम धमाके हुए है। इन धमाकों के बाद यूपी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसके बाद यूपी एटीएस और पुलिस अलर्ट हो गई है और संदिग्धों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, इजराइल-फिलिस्तीन से जुड़े हर विरोध प्रदर्शन पर पैनी नजर रखने को कहा गया है।
'केरल की घटना पर जुटाई जा रही जानकारी'
इसको लेकर स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि केरल की हालिया घटना के बारे में जानकारी जुटाई जाए रही है। यूपी पुलिस केरल पुलिस और अन्य केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के संपर्क में है। प्रदेश में केरल के कट्टरपंथी संगठनों से जुड़े लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। साथ में उन्होंने कहा कि इजराइल-हमास युद्ध के दृष्टिगत पहले भी अलर्ट किया गया था।
इन संगठनों से जुड़े तमाम संदिग्ध लोगों पर नजर
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पीएफआई, सीएफआई, वहदत ए इस्लामी आदि संगठनों से जुड़े तमाम संदिग्ध लोगों पर जांच की जा रही है। उधर, हाल में एनआईए ने यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 7 जिलों में इन संगठनों से जुड़े लोगों के ठिकानों पर रेड डाली थी मारे थे।