तेज रफ्तार एंबुलेंस अनियंत्रित होकर वेटिंग रूम में घुसी, एक मासूम और गर्भवती महिला की मौत, एक घायल (Photo Credit: File)
फर्रुखाबाद: सड़क पर चलने वाले लोगों की मौत का वाक्या आए दिन सुनने में आता है और उनकी जान बचाने के लिए उनकी एक एक सांस एंबुलेंस का इंतजार करती है, लेकिन फर्रूखाबाद में एक एंबुलेंस ने ही कुछ लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई.
मामला फर्रुखाबाद जनपद के अमृतपुर थाना क्षेत्र का है. जहां दोपहर के समय एम्बुलेंस ने यात्री प्रतीक्षालय को टक्कर मार दी, जिससे प्रतीक्षालय गिर गया. वहीं प्रतीक्षालय में मौजूद मां-बेटी की दबने से मौत हो गई.
कड़ी मसक्कत के बाद दोनों के शवों को मलबे से बाहर निकाला जा सका| इसके साथ ही मृतक महिला की अविवाहित बहन को भी चोट आयी| उसे उपचार के लिये सीएचसी भेजा गया| 8 माह की गर्ववती महिला और उसके बच्चे की जान को एंबुलेंस ने छीना लिया।
थाना क्षेत्र के ग्राम मुजाहा निवासी रामनारायण की विवाहिता बेटी रूबी एक हफ्ते पहले मायके आयी थी. वहीं शनिवार दोपहर रुबी अपनी छोटी बहन सरिता के साथ अपनी ढाई साल की बेटी खुशबू को लेकर बाजार आयी थी. इसी दौरान अमृतपुर बाजार के पास बने हनुमान शिव मंदिर के पास बने यात्री प्रतीक्षालय में दोनों कुछ देर आराम कर रही थी.
इसी दौरान राजेपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एम्बुलेंस नें यात्री प्रतीक्षालय में जोरदार टक्कर मार दी. तेज रफ्तार एंबुलेंस की टक्कर से यात्री प्रतीक्षालय की छत उखड़ कर जा गिरी. जिससे उसमें दबने से 8 महीने की गर्भवती रूबी और उसकी ढाई साल की बेटी खुशबू की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि रूबी की बहन सरिता घायल हो गयी. वहीं एम्बुलेंस में बैठा ईएमटी भी गंभीर रूप से घायल हुआ जिसका उपचार राजेपुर सीएचसी में किया जा रहा है.
वहीं घटना के बाद एम्बुलेंस चालक एम्बुलेंस छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल और चौकी इंचार्ज अमित शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल सरिता को सीएचसी भेजा. वहीं हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.