Thursday 15th of January 2026

बहराइच: तेज रफ्तार डंपर का कहर, टेंपो को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत, 10 घायल

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  May 05th 2023 01:41 PM  |  Updated: May 05th 2023 01:41 PM

बहराइच: तेज रफ्तार डंपर का कहर, टेंपो को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत, 10 घायल

बहराइच: जिले में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दर्दनाक हादसे में 5 लोग मौत के मुंह में समा गए. वहीं हादसे में 12 लोग घायल हुए.

डंपर ने टेंपो ने मारी टक्कर 

घटना कैसरगंज-हुजूरपुर रोड की है. यहां मदनी अस्पताल के पास एक डंपर ने टेंपो को टक्कर मार दी. जिससे टेंपो बुरी तरह से तहस नहस हो गया. टक्कर लगने से टेंपो में सवार 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें से 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं 10 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जानकारी के मुताबिक, हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, टेंपो में सवार सभी 15 लोग देर रात तिलक चढ़ाकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने बुरी तरह से टेंपो को रौंद दिया. हादसे के बाद घायलों को सीएचसी कैसरगंज लाया गया. घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए सभी को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया.

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network