ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश में HMPV वायरस का पहला केस सामने आया है। लखनऊ की 60 साल की महिला इस वायरस से पॉजिटिव पाई गई है। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील चौधरी ने इस केस की पुष्टि की है। बुधवार को महिला मरीज को केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। महिला को बुखार था और सांस फूल रही थी। डॉक्टरों ने प्राइमरी इलाज के बाद महिला को बलरामपुर रेफर किया था।
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील चौधरी ने बताया कि महिला को बुधवार रात 11 बजे भर्ती कराया गया। ब्लड सैंपल जांच के लिए निजी हॉस्पिटल को भेजे गए। उसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। देश में अभी तक HMPV वायरस के कुल 9 केस सामने आ चुके हैं।
केंद्र सरकार ने राज्यों को निगरानी बढ़ाने और HMPV के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी। बता दें कि HMPV वायरस को लेकर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले ही बैठक की थी।
क्या है HMPV वायरस के लक्षण
HMPV वायरस के लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम की तरह होते हैं। खांसी या गले में खराश, नाक बहना, सांस लेने में कठिनाई और गले में घरघराहट शामिल हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह वायरस बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के लिए अधिक खतरनाक हो सकता है। गंभीर मामलों में यह सांस से जुड़ी जटिल बीमारियों का कारण बन सकता है।