Wednesday 12th of March 2025

अलीगढ़ में होली के दिन बदला गया नमाज का समय, पीस कमेटी की बैठक के बाद फैसला

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 11th 2025 01:15 PM  |  Updated: March 11th 2025 01:15 PM

अलीगढ़ में होली के दिन बदला गया नमाज का समय, पीस कमेटी की बैठक के बाद फैसला

ब्यूरो: Aligarh: अलीगढ़ जिले में होली के दिन जुमा होने के कारण जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है। अलीगढ़ में पहले जुमे की नमाज दोपहर एक बजे अदा होती थी, अब होली के त्योहार को लेकर जुमे की नमाज दोपहर दो बजे अदा की जाएगी। इसे लेकर शहर मुफ्ती की तरफ से नमाज को शांति-सौहार्द के साथ पढ़ने की अपील की गई है।

 

अलीगढ़ में जुमे की नमाज लेकर शहर मुफ्ती की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है, जिससे जुमे की नमाज को होली के त्योहार पर सही तरीके से मनाया जा सके। साथ ही अलीगढ़ जिले में शांति कायम रह सके। इसे लेकर पुलिस-प्रशासन के बाद अब शहर मुफ्ती भी अपील करते हुए नजर आ रहे हैं। शहर मुफ्ती की तरफ से सबसे पहले जुमे की नमाज को लेकर एडवाइजरी जारी की गई। वहीं जुमे की नमाज को शांति और सौहार्द के साथ पढ़ने के साथ ही होली के त्योहार को शांति-सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।

 

शहर मुफ्ती खालिद हमीद ने बताया कि अबकी बार जुमे की नमाज एक घंटा लेट अदा की जाएगी। पीस कमेटी की मीटिंग में होली कमेटी के लोगों से बातचीत की गई है। साथ ही होली के दिन बिना वजह से घर से न निकलने की भी मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की गई।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network