वाराणसी के अस्सी घाट पर जय मां गंगा सेवा समिति के तत्वाधान में अनोखी होली खेली गई। गंगा आरती के दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर होली का पर्व मनाया गया।
आयोजकों का कहना है कि आज ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होली का पर्व है। इसी वजह से अस्सी घाट पर गंगा आरती में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर यह होली मनाया गया।
आरती व्यवस्थापक विकास पांडेय ने बताया कि आज फूलों की होली खेली गई। गुलाब, गेंदा और चमेली के फूलों को भक्तों के ऊपर डाला गया जो शांति और एकता का परिचय देता है।
भक्तों से अपील की गई कि होली के इस त्योहार को शांति और प्यार से मनाएं। सभी को साथ लेकर मेल-मिलाप से रंगों का उत्सव मनाएं।
आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि मंगलवार को गंगा सेवा समिति द्वारा पुष्पों की होली खेली गई। आरती में सम्मिलित होने वाले भक्तों पर विभिन्न प्रकार के फूल डाले गए।
काशी में आज होली का विशेष पर्व मनाया जा रहा है और हमने गंगा आरती में देश-दुनिया से आए हुए श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा कर होली मनाई है।