Thursday 26th of December 2024

UP: प्रदेश में 6 दिसंबर को छुट्टी है या नहीं, कंफ्यूजन दूर करने के लिए यहां देखें सरकारी कैलेंडर

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 05th 2024 12:54 PM  |  Updated: December 05th 2024 12:54 PM

UP: प्रदेश में 6 दिसंबर को छुट्टी है या नहीं, कंफ्यूजन दूर करने के लिए यहां देखें सरकारी कैलेंडर

ब्यूरो: UP: भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस कल यानी 6 दिसंबर को है। कुछ राज्यों में इस दिन छुट्टी की घोषणा की गई है। वहीं प्रदेश के लोगों में असमंजस है क्योंकि सरकारी कैलेंडर में 6 दिसंबर की छुट्टी का जिक्र नहीं है।

उत्तर प्रदेश में सरकारी कैलेंडर के अनुसार 6 दिसंबर को कोई छुट्टी नहीं है। दिसंबर में प्रदेश में 23 और 24 दिसंबर को निर्बंधित अवकाश और 25 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश है। लेकिन अगर सरकार चाहे तो एक शासनादेश के जरिए छुट्टी की घोषणा कर सकती है, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।

  

उधर, सीएम योगी ने 6 दिसंबर को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। सीएम ने अधिकारियों संग एक समीक्षा बैठक में कहा है कि आगामी 6 दिसंबर को भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस है। अनेक संगठनों द्वारा बाबा साहब के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए जुलूस, सभा आदि आयोजित की जाएंगी।

Latest News

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network