Sunday 20th of April 2025

प्रदेश में महाशिवरात्रि पर छुट्टी का ऐलान, स्कूल-कॉलेज समेत सभी सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 25th 2025 01:34 PM  |  Updated: February 25th 2025 01:34 PM

प्रदेश में महाशिवरात्रि पर छुट्टी का ऐलान, स्कूल-कॉलेज समेत सभी सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

ब्यूरो: Maha Shivratri 2025 Holiday: पूरे देश में महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि के दिन ही प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अंतिम स्नान भी होगा। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी का ऐलान किया है। बुधवार को प्रदेश में सभी सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी।  

बता दें कि बेसिक शिक्षा परिषद ने 2025 के अवकाश कैलेंडर में पहले से ही 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का अवकाश घोषित किया है। स्कूलों और कॉलेजों के साथ-साथ सभी सरकारी और निजी बैंक भी बंद रहेंगे। इसलिए अगर आपको बैंक में कोई जरूरी काम निपटाना हो तो आज ही उसे खत्म कर लें।  

 

महाशिवरात्रि का त्योहार हिन्दुओं के लिए बड़ा पर्व है। इस दिन उपवास रखकर शिव मंदिर में भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इसके साथ-साथ मंदिरों में विशेष पूजा के लिए श्रद्धालु आते हैं और शाम को शिव बारात भी निकाली जाती है। दूसरी तरफ महाकुंभ में भी महाशिवरात्रि के दिन अंतिम स्नान होना है, जिसके लिए अभी से भारी संख्या में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया।  

 

प्रयागराज में महाशिवरात्रि के त्योहार पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है, इसे देखते हुए प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। आज से ही पूरा प्रयागराज क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। हर जोन में भारी संख्या

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network