Fri, Oct 11, 2024

हाथरस में भीषण सड़क हादसा, डंपर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत, 20 घायल

Reported by:  PTC News Desk   Edited By  Shagun Kochhar -- August 5th 2023 12:15 PM
हाथरस में भीषण सड़क हादसा, डंपर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत, 20 घायल

हाथरस में भीषण सड़क हादसा, डंपर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत, 20 घायल (Photo Credit: File)

हाथरस: जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों ने अपनी जान गवां दी. वहीं इस हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं. ये हादसा ट्रैक्टर ट्रॉली और डंपर के बीच हुआ.


जानकारी के मुताबिक, ये घटना बीती देर रात सादाबाद जलेसर रोड की है. जहां एक डंपर ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि करीब 50 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर जलेसर से मथुरा जा रहे थे. इसी दौरान सादाबाद जलेसर रोड पर ये हादसा हुआ. तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी. हादसे के बाद हर जगह चीख पुकार मच गई.


हादसे के बाद मौके पर राहगीर जुटे और पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को आगरा और हाथरस भेजा गया. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए ट्रामा सेंटर में भेजा गया. 

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो