Friday 23rd of January 2026

AMU में चंद्रशेखर आजाद के कार्यक्रम में भारी हंगामा, छात्र ने लगाए गंभीर आरोप

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 01st 2025 11:50 AM  |  Updated: March 01st 2025 11:50 AM

AMU में चंद्रशेखर आजाद के कार्यक्रम में भारी हंगामा, छात्र ने लगाए गंभीर आरोप

ब्यूरो: Aligarh:  उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को टीचर्स एसोसिएशन की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद शामिल होने पहुंचे थे। मुस्लिम समुदाय को विशेष संदेश देने का यह उनके लिए अच्छा मौका था। तभी एएमयू छात्र अपने कुछ साथियों के साथ वहां आया और सांसद से सवाल करने की कोशिश करने लगा। उस दौरान हालात इतने बिगड़ गए कि धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई।

 

कैसे शुरू हुआ हंगामा?

पूरा हंगामा तब शुरू हुआ जब यह छात्र अपने फोन में एक वीडियो दिखाते हुए सांसद चंद्रशेखर से सवाल करने लगा। छात्र ने दावा किया कि चंद्रशेखर मुस्लिम समुदाय को गुमराह कर रहे हैं और उनकी विचारधारा संघ से प्रेरित है। आयोजकों और समर्थकों ने उसे वहां से हटाने की कई बार कोशिश की लेकिन छात्र वहां से नहीं हिला। जिसके बाद चंद्रशेखर के समर्थक वहां पहुंचे और दोनों के बीच झड़प शुरू हो गई। 

हंगामे के बीच चंद्रशेखर से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई इन लोगों से नहीं बल्कि सत्ता में बैठे उन लोगों से है जो अन्याय फैला रहे हैं। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हवाएं मेरे खिलाफ हैं लेकिन मैं तब तक लड़ता रहूंगा जब तक मेरे जैसे लाखों लोग यह न मान लें कि देश में संविधान का राज स्थापित हो गया है।

  

'दलित-मुस्लिम एकता पर नजर'

चंद्रशेखर आजाद इन दिनों दलित-मुस्लिम एकता को मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। वे लगातार मुस्लिम समुदाय को साधने की कोशिश में जुटे हैं। पिछले दिनों में उनकी समाजवादी नेता आजम खान के परिवार के साथ नजदीकियां भी चर्चा में रही हैं। जानकारों का मानना है कि अगर चंद्रशेखर इस गठजोड़ में सफल रहे तो इसका असर सपा और अखिलेश यादव की राजनीति पर पड़ सकता है। 

आपको जानकारी दे दें कि चंद्रशेखर आजाद अलीगढ़ से पहले मथुरा गए थे। एक पीड़ित दलित परिवार से मिलने, जिनकी बेटियों की शादी इलाके के दबंग यादवों के कारण टूटी थी। वहां से लौटते वक्त उनके काफिले पर हमले का दावा उनकी पार्टी आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ने किया था, लेकिन पुलिस ने इस बात से इंकार कर दिया था।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network