Friday 22nd of November 2024

विधानसभा सत्र में मा. राज्यपाल जी के अभिभाषण धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Bhanu Prakash  |  February 25th 2023 11:06 AM  |  Updated: February 25th 2023 11:06 AM

विधानसभा सत्र में मा. राज्यपाल जी के अभिभाषण धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सुबह 11 बजे विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे। इसके साथ ही वह कल (गुरुवार) को नेता प्रतिपक्ष के द्वारा सरकार से पूछे गए सवालों पर जवाब देंगे। बता दें कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सदन में शामिल न होने के कारण वह कल जवाब देंगे। बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कल सदन में सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधते हुए अपनी जातिगत जनगणना की मांग को दोहराया था।20 फरवरी से शुरू हुआ है बजट सत्र

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू हुआ। UP में दूसरी बार बीजेपी (BJP) की सरकार बनने के बाद उनका यह दूसरा विधानसभा सत्र है। जिसके बाद योगी सरकार ने 22 फरवरी को सदन में बजट पेश किया और यह अब तक के उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट 6 लाख 90 हजार 242 करोड़ का पेश किया। सरकार ने कहा है कि इस बजट में शिक्षा स्वास्थ्य, महिलाओं और युवाओं को ध्यान में रखते हुए कई बड़े एलान किये गए। वहीं आज इस सत्र के पांचवें दिन बजट और राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हो गई है। सदन में जातीय जनगणना की मांग को लेकर आज का दिन भी हंगामेदार होने की आशंका है।

आज देंगे धन्यवाद प्रस्ताव पर वक्तव्य देंगे CM 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सदन में महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद पेश करेंगे। इसके साथ ही वह समाजवादी पार्टी के प्रमुख व नेता प्रतिपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। आपको बता दें कि कल सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए सपा प्रमुख ने सरकार और उसकी नीतियों पर जमकर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का प्रदेश के अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है। अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे है। प्रदेश की जनता सरकार के तानाशाही रवैया से परेशान है और न्याय मांग रही है।

जातिगत जनगणना से क्यों भाग रही सरकार

बजट सत्र पर चर्चा करने के दौरान सपा प्रमुख ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि आखिर ऐसा क्या कारण है कि सरकार जातिगत जनगणना से क्यों भाग रही है? जब बिहार जैसे राज्य में जातीय जनगणना शुरू हो सकता है तो हमारे राज्य में क्यों नहीं हो सकता है? इनका नारा है सबका साथ सबका विकास लेकिन माननीय अध्यक्ष जी मैं जानना चाहता हूं कि जब सरकार को यह पता ही नहीं होगा कि समाज में किस वर्ग की कितनी हिस्सेदारी है तो सबका विकास कैसे हो सकता है? सपा प्रमुख के द्वारा इसे मुद्दे बनाने पर आज विधानसभा के अंदर सपा के विधायकों ने इस मांग को लेकर जमकर नारेबाजी किया। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network