ब्यूरो: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी किया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बयान में कहा है कि हमें मामले की जानकारी है. उसे अदालत के सामने पेश किया गया था और अब वो जमानत पर बाहर है. मामले की जांच चल रही है और अगर कोई जानकारी आएगी तो हम आपको देंगे.
#WATCH | Pakistani national Seema Haider case | MEA Spokesperson Arindam Bagchi says, "We are aware of the matter. She was presented before the court and is now out on bail. The matter is under investigation and we will give you further information if it comes. As of now, this is… pic.twitter.com/gxT8CkAuZZ
— ANI (@ANI) July 20, 2023
बता दें पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से एटीएस ने लंबी पूछताछ की. मंगलवार को सीमा हैदर के बच्चों को भी एटीएस साथ लेकर गई. इसके अलावा सीमा, सचिन और सचिन के पिता से 11 घंटे पूछताछ चली. जिसके बाद एटीएस ने माना की सीमा पाकिस्तानी जासूस नहीं है.
बीते दिन इस बारे में उत्तर प्रदेश के स्पेशल डीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमा को पाकिस्तान भेजने की कार्रवाई शुरू हो गई है.