ब्यूरो: Indian Railway: भारतीय रेल की जनरल और स्लीपर बोगियों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे की तरफ से लखनऊ के रास्ते तीन और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी की गई है। ये ट्रेनें चंडीगढ़ से वाराणसी, गोरखपुर से मुंबई और हावड़ा से दिल्ली के लिए लखनऊ से होकर शुरू की जाएंगी। इस रेल सेवा शुरू होने से हजारों यात्रियों को फायदा होगा।
बता दें कि अमृत भारत एक्सप्रेस को आम भारतीयों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने की कोशिश की गई है। लेकिन ये ट्रेनें वातानुकूलित नहीं होंगी। अमृत भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं देने की तैयारी की गई है। ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, टॉक बैंक सिस्टम और शौचालयों को पहले से बेहतर बनाया गया है।
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 22 बोगियां होंगी, जिसमें 1834 यात्री सफर कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार, रेलवे बोर्ड 26 अमृत एक्सप्रेस की ट्रेनों को उतारने की तैयारी कर रहा है। इसमें तीन ट्रेनें लखनऊ के रास्ते चलेंगी।