मिर्जापुर: जनपद से पुलिस की वसूली का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां कोतवाली में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात राकेश पांडे एक व्यापारी के यहां आयकर अधिकारी बनकर पहुंचे और वसूली का दबाव बनाया. यहां पढ़ें पूरी खबर...
जानकारी के मुताबिक, थाना कटरा कोतवाली में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात राकेश पांडे एक व्यापारी के यहां आयकर अधिकारी बनकर पहुंच गए और उसके ऊपर हिसाब किताब में गड़बड़ी का आरोप लगाया. यही नहीं गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए वसूली का दबाव बनाने लगे. लेकिन उनका ये भांडा इसलिए फूट गया क्योंकि व्यापारी के हिसाब किताब में कोई गड़बड़ी थी ही नहीं, जिसके चलते व्यापारी ने अपने अधिवक्ता को कॉल कर दिया.
फूट गया नकली आयकर अधिकारी का भांडा
इसके बाद फर्जी अधिकारी और व्यापारी के बीच तालमेल नहीं बना और व्यापारी ने इसकी शिकायत थाने में कर दी. मामले की पड़ताल में फर्जी अधिकारी कटरा कोतवाली में मानव तस्करी रोधी इकाई में तैनात राकेश पांडे निकला. मामले में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि दो व्यापारियों की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि ये अपनी पहचान छिपाकर आयकर अधिकारी बन कर वसूली के लिए आया था. वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने वसूली के आरोप में राकेश पांडे को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ 419, 420 और 385 धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.