Jhansi: BSc छात्रा की आंखों में किया स्प्रे, कपड़े फाड़े; झांसी पैरामेडिकल कॉलेज में दुष्कर्म की कोशिश
ब्यूरो: Jhansi: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पैरामेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली बीएससी रेडियोलॉजी की छात्रा को पहले स्प्रे कर बेहोश कर दिया गया। जब छात्रा को होश आया तो वह अपनी हालत देखकर दंग रह गई। छात्रा का कहना है कि जब उसे होश आया तो उसके कपड़े काफी अस्त-व्यस्त थे और फटे भी हुए थे। छात्रा जब होश में आई और खुद को ऐसी हालत में देख कर वह सकते में आ गई।
जिसके बाद छात्रा ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और छात्रा को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पीड़ित छात्रा की आयु करीब 21 साल है और वह फुरुखाबाद की रहने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक, छात्रा झांसी पैरामेडिकल कॉलेज में बीएससी रेडियोलॉजी के सेकंड ईयर की छात्रा है और वहीं के हॉस्टल में रहती है। पीड़ित छात्रा की आपबीती को उसकी क्लासमेट ने बताया। उसके साथ पढ़ने वाली छात्रा के मुताबिक, उसकी कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी, इसलिए उसे अपने घर जाना था। इसलिए वह शनिवार की सुबह लगभग 10 बजकर 30 मिनट पर एचओडी से छुट्टी लेने जा रही थी। वह हॉस्टल के पीछे वाले रास्ते पर करीब 150 मीटर दूर पहुंची। पूरा रास्ता सुनसान था, तभी पीछे से दो युवक आए और उसकी आंखों पर स्प्रे कर दिया।
साथ पढ़ने वाली छात्रा का कहना है कि स्प्रे के बाद छात्रा बेहोश हो गई और जब उसे होश आया तो उसके पूरे कपड़े अस्त-व्यस्त और फटे हुए थे। जिसके बाद छात्रा एचओडी के पास पहुंची, जिसके बाद एचओडी ने शिकायत को अनसुना कर दिया और कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने मामले की जानकारी वार्डन को दी, लेकिन उसने भी कोई कार्रवाई नहीं की। ये सब देखकर छात्रा बेहोश हो गई, जिसके बाद उसे फौरन मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया। जानकारी होते ही छात्रा को पुलिस ने डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है। इसी के साथ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी भेजा गया है।