Sunday 8th of December 2024

Jhansi: चप्पल, सलवार में लगी आग पर इस नर्स ने बचाई 15 बच्चों की जान, जानें अग्निकांड की रात क्या हुआ?

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 18th 2024 12:14 PM  |  Updated: November 18th 2024 12:14 PM

Jhansi: चप्पल, सलवार में लगी आग पर इस नर्स ने बचाई 15 बच्चों की जान, जानें अग्निकांड की रात क्या हुआ?

ब्यूरो: Jhansi: उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित मेडिकल कॉलेज में बीते शनिवार आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई है. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. इस हादसे में एक नर्स ने जज्जा दिखाते हुए अपनी साथियों की मदद से 15 बच्चों को बचाकर बाहर निकालने में सफलता हासिल की थी. झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुई घटना के समय नर्स मेघा जेम्स ड्यूटी पर थीं.

 

मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु इकाई में जब अचानक आग लगी, तब वहां हर तरफ अफरा-तफरी मच गई थी. वहीं नर्स मेघा ने अपनी जान की परवाह किए बिना अपने साथियों के साथ मिलकर 15 बच्चों को बचाने में सफलता हासिल की थी. बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालते समय मेघा के कपड़ों का एक हिस्सा जल गया, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी.

      

मेघा ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए बताया, “मैं एक बच्चे को टीका लगाने के लिए सिरिंज लेने गई थी. जब मैं वापस आई, तो मैंने देखा कि कंसंट्रेटर में आग लगी हुई थी. मैंने वार्ड बॉय को बुलाया. वह आग बुझाने वाले यंत्र को लाया और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी.” मेघा ने आगे बताया कि मेरी चप्पल में आग लग गई और पैर जल गया था. फिर मेरी सलवार में आग लग गई थी. बहुत धुंआ था और लाइट न होने की वजह से कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा था. फिर भी मैं और स्टाफ ने मिलकर कम से कम 14-15 बच्चों को बचाकर बाहर लाए.

       

मेघा ने बताया कि अगर लाइट होती, तो और भी बच्चों को बचाया जा सकता था. मेघा ने कहा कि ये सब अचानक हुआ, हमें इसकी उम्मीद नहीं थी.

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network