Saturday 5th of April 2025

JOBS: अब रोडवेज में भी होगी MBA वालों के लिए नौकरी, 50 हजार होगी सैलरी

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  September 03rd 2023 05:10 PM  |  Updated: September 03rd 2023 05:10 PM

JOBS: अब रोडवेज में भी होगी MBA वालों के लिए नौकरी, 50 हजार होगी सैलरी

ब्यूरो: यूपी रोडवेज में अब एमबीए डिग्री वालों को भी नौकरी मिल सकेगी. योगी सरकार ने एमबीए करने वालों के लिए रोडवेज में नौकरी निकालने की तैयारी कर ली है.

दरअसल, यूपी रोडवेज में अधिकारियों की कमी चल रही है, इसके चलते इन पोस्ट को निकालने की तैयारी है. अधिकारियों की कमी को पूरा करने के लिए आउटसोर्सिंग के ये पोस्ट निकाली जाएंगी. ये नौकरी सरकारी नहीं होगी, ये कॉन्ट्रैक्ट पर होगी. संविदा पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक तैनात किए जाएंगे.

इन पोस्ट को लेकर यूपी रोडवेज मैनेजिंग डायरेक्टर की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं. शासन ने सहमति मिलने के बाद यूपी में 50 से 60 एआरएम तैनात किए जाएंगे.

कैसे होगा पोस्ट पर चुनाव?

एआरएम की तैनाती के लिए एमबीए किए हुए छात्र-छात्राओं को रिटन में एग्जाम के साथ इंटरव्यू देना होगा. साथ ही मेडिकल टेस्ट भी क्लियर करना होगा. संविदा एआरएम को हर महीने करीब 50 हजार रुपये की तनख्वाह पर नियुक्त किया जाएगा.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network