Saturday 10th of January 2026

कानपुरः मेला देखकर लौट रही किशोरी के साथ 2 युवकों ने किया दुष्कर्म, पिता की शिकायत पर केस दर्ज

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  October 27th 2023 05:30 PM  |  Updated: October 27th 2023 05:30 PM

कानपुरः मेला देखकर लौट रही किशोरी के साथ 2 युवकों ने किया दुष्कर्म, पिता की शिकायत पर केस दर्ज

ब्यूरोः कानपुर में मेला देखकर लौट रही किशोरी के साथ 2 युवकों ने दुष्कर्म किया है। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। इस मामले को लेकर पुलिस ने पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामला गुरुवार देर रात का है।

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार वारदात को लेकर पीड़िता ने बताया कि सचेंडी थाना क्षेत्र में किशोरी लंका मैदान में बहन के साथ मेला देखने गई थी। मेला में उसके जीजा ने दुकान लगा रखी थी। देर रात बहन को जीजा घर छोड़ने आ गए और मैं मेले में ही रूक गई। मेला देख गांव में रहने वाले दोनों युवक सोनू व कुलदीप ने घर छोड़ने की बात कही। गांव के होने के नाते मैं उनकी मोटरसाइकिल में बैठ गई, लेकिन घर से 200 मीटर पहले खाली पड़े प्लॉट में वह जबरदस्ती खींच कर ले गए। इसमें सोनू ने मेरे हाथ पकड़ लिए और कुलदीप ने मेरे साथ गलत काम किया। 

पिता की शिकायत पर मामला दर्ज

वहीं, पीड़िता के चिल्लाने के दौरान कुछ लोगों को आता देख, मुझे छोड़ बाइक से दोनों फरार हो गए। वहीं, इस वारदात को लेकर किशोरी ने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना बताई। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। 

फरार आरोपियों की तलाश शुरूः पुलिस

इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network