कानपुर: उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम बीते दिन घोषित कर दिया गया. इस परीक्षा में कानपुर की निशि गुप्ता ने टॉप किया है. निशि के अलावा दूसरे स्थान पर प्रयागराज के शिशिर यादव तो तीसरे स्थान पर कासगंज के रश्मी सिंह रहे.
वहीं पहला स्थान हासिल करने वाली निशि गुप्ता ने बताया कि टॉप करके वो बहुत अच्छा महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पहला स्थान हासिल करना अनपेक्षित था. वहीं निशि ने अपनी सफलता के लिए शिक्षकों और माता-पिता का धन्यवाद दिया.
बता दें, 303 पदों के लिए कराई गई इस परीक्षा में 302 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. वहीं सफल अभ्यर्थियों में 165 बेटियां हैं. परीक्षा में महिला उम्मीदवारों ने लड़कों को पछाड़ दिया और 15 महिलाओं ने मेरिट सूची के शीर्ष 20 में जगह बनाई.
टॉप 5 की लिस्ट
1. निशि गुप्ता, कानपुर
2. शिशिर यादव, प्रयागराज
3. रश्मि सिंह, कासगंज
4. स्नेहिल कुमार सिंह, जौनपुर
5. जाह्नवी वर्मा, सुलतानपुर