Fri, Oct 11, 2024

कानपुरः बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार बाइक, युवक की मौत

Reported by:  PTC News Desk   Edited By  Deepak Kumar -- October 21st 2023 03:50 PM
कानपुरः बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार बाइक,  युवक की मौत

कानपुरः बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार बाइक, युवक की मौत (Photo Credit: File)

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हादसा हुआ। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई और बाइक जलकर राख हो गई। हादसे के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

विकास नगर केसा डिवीजन में तैनात था युवक

जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के विकास नगर केसा डिवीजन पर तैनात संविदाकर्मी अंकित वर्मा की बाइक इंद्रानगर रोड पर बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे के बाद बाइक में आग लग गई और युवक अंकित आग की चपेट में आ गया। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने युवक को खींचकर आग से बाहर निकला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 

परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम

उधर, हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सड़क पर जाम लगा दिया। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के लिए भेजा। इस हादसे को लेकर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू की है।

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो