Kanpur: रिटायर्ड दरोगा के बेटे ने खुद को मारी गोली, स्टेट्स पर लिखा- 'will meet again in another world'
ब्यूरो: Kanpur: कानपुर में रिटायर दारोगा के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। फायरिंग की आवाज सुनकर परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो बेटा सौरभ शुक्ला खून में लतपत पड़ा हुआ था। परिवार के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया।
सौरभ ने आत्महत्या की कोशिश से पहले अपने फेसबुक स्टेटस पर लिखा, "आई एम रियली सॉरी, वी मिल मीट अगेन एनऑदर वर्ल्ड।" परिवार की तरफ से पुलिस को जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अस्पताल की तरफ से पुलिस को जानकारी दी गई।
कानपुर के गूबा गार्डन इलाके में रहने वाले हरी विलास शुक्ला रिटायर दारोगा हैं। सौरभ नोएडा में एक एमएनसी कंपनी में जॉब करता है। शनिवार शाम को वह लौटकर आया था, कानपुर आने के बाद वह बहुत उदास था।