Saturday 3rd of January 2026

Kanpur: ट्रक ड्राइवर ने बाइक सवार को 8 KM तक घसीटा, जिसने शव देखा वह कांप उठा!

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 12th 2024 02:21 PM  |  Updated: December 12th 2024 02:21 PM

Kanpur: ट्रक ड्राइवर ने बाइक सवार को 8 KM तक घसीटा, जिसने शव देखा वह कांप उठा!

ब्यूरो: Kanpur: कानपुर के घाटमपुर इलाके में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसने सभी को हिला कर रख दिया। एक ट्रक ड्राइवर बाइक सवार को आठ किलोमीटर तक घसीटता चला गया। बाइक सवार युवक पतारा की तरफ जा रहा था तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक ट्रक के बंपर में फंस गई, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने वाहन रोकने के बजाय रफ्तार बढ़ा दी।

हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने वाहन के ड्राइवर को रोकने की कोशिश की। कुछ बाइक सवार ट्रक के पीछे भी दौड़े और पुलिस को सूचना दी। लगभग 8 किलोमीटर तक युवक घसीटता रहा, फिर ट्रक के ड्राइवर ने सुनसान इलाके में ट्रक छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया।

घटना स्थल पर दिल दहलाने वाला नजारा था। हर जगह बाइक सवार युवक के शरीर के अंग बिखरे पड़े थे। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से फंसी बाइक को ट्रक के बंपर से निकाला और आठ किलोमीटर के इलाके से शव के टुकड़े को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बाइक के नंबर के आधार पर युवक का नाम शुभम द्विवेदी बताया जा रहा है। लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि बाइक शुभम चला रहा था या कोई और। पुलिस ने बताया कि फाइनल पहचान के बाद ही मृतक की पुष्टि होगी।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network