ब्यूरो: Kanpur: कानपुर में हनीमून के बाद घर लौटे एक युवक की मौत हो गई। शनिवार को दोस्त कमरे पर पहुंचा तो उसे मौत की जानकारी मिली। 12 दिन पहले ही युवक की शादी हुई थी। युवक पत्नी के साथ गोवा हनीमून पर गया था और शुक्रवार को ही लौटा था। पत्नी को लखनऊ उसके मायके में छोड़ने के बाद वह घर पर अकेला था। यह पूरी घटना कानपुर के चकेरी के अहिरवां की है।
अहिरवां के सदानंदनगर में रहने वाला 32 वर्षीय आकाश सिंह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था, जबकि उसका बड़ा भाई अतुल ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करता है। माता-पिता के निधन के बाद उसके परिवार में दो भाई ही हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि आकाश की शादी 9 दिसंबर को लखनऊ निवासी सोनाली से हुई थी। शादी के बाद दोनों गोवा घूमने गए थे, जहां से शुक्रवार देर रात लौटे तो पत्नी को मायके छोड़कर आकाश घर आ गया। शनिवार दोपहर को जब उसका दोस्त घर पहुंचा तो आकाश को बेड पर पड़ा देखा।
जांच में नहीं मिला कुछ संदिग्ध
आकाश के दोस्त ने फौरन परिजनों को सूचना दी और उसे कांशीराम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। दोस्त ने परिवार के लोगों को जब आकाश की मौत की जानकारी दी तो परिवार से लेकर ससुराल में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही चकेरी थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।