Saturday 5th of April 2025

Lakhimpur Kheri Accident: कोहरे की वजह से ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई स्लीपर बस, 1 यात्री की मौत, 3 घायल

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  January 04th 2024 12:21 PM  |  Updated: January 04th 2024 12:21 PM

Lakhimpur Kheri Accident: कोहरे की वजह से ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई स्लीपर बस, 1 यात्री की मौत, 3 घायल

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बृहस्पतिवार सुबह सड़क हादसा हो गया। पलियाकलां क्षेत्र में पलिया-निघासन मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्राली की निजी स्लीपर बस से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस में सवार एक यात्री की मौके पर मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर घायलों को इलाज करने के लिए अस्पताल भेजा। 

कोहरे के कारण हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार निजी स्लीपर बस पंजाब के जालंधर से नानपारा बहराइच जा रही थी। तभी घने कोहरे की वजह से बस सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई थी, जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पहुंची और घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घायल नानपारा बहराइच के ही निवासी बताए गए हैं।  

हादसे में एक यात्री की मौत

हादसे को लेकर पुलिस ने कहा कि सड़क हादसे में एक यात्री ने दम तोड़ दिया है और 3 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network