Lok Sabha Election 2024: सपा ने बिजनौर से बदला अपना उम्मीदवार, दीपक सैनी को दिया टिकट (Photo Credit: File)
ब्यूरो: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए एक ओर लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सपा ने मुरादाबाद से वर्तमान सांसद डॉक्टर एस टी हसन को टिकट दिया है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने बिजनौर से अपना उम्मीदवार बदल दिया है। पार्टी ने बिजनौर से पहले पूर्व सांसद यशवीर सिंह को टिकट दिया था।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 24, 2024
इसके चलते सामान्य सीट पर दलित समुदाय को उम्मीदवार घोषित कर जीत का समीकरण बनाने की कोशिश की थी। लेकिन अब दीपक सैनी को उम्मीदवार बनाया गया है। जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद यशवीर ने खुद ही चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई थी। बता दें यशवीर सिंह दलित समुदाय से आते है और नगीना के पूर्व सांसद रह चुके हैं।
सपा ने 5 लिस्ट की जारी
सपा की नई लिस्ट को मिला दें तो पार्टी की ओर से अब तक उम्मीदवारों की कुल 5 लिस्ट सामने आ चुकी है. सपा की पहली लिस्ट 30 जनवरी को सामने आई थी। इसके बाद 19 फरवरी को दूसरी, 20 फरवरी को तीसरी और 15 मार्च को चौथी सूची जारी की थी। अब 24 मार्च को पांचवीं लिस्ट सामने आई है।