Monday 25th of November 2024

Lok Sabha election 2024: लखनऊ सीट से सपा के दो प्रत्याशियों का नामांकन!, आशुतोष वर्मा को भी मैदान में उतारा, जानिए वजह

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 03rd 2024 06:06 PM  |  Updated: May 03rd 2024 06:06 PM

Lok Sabha election 2024: लखनऊ सीट से सपा के दो प्रत्याशियों का नामांकन!, आशुतोष वर्मा को भी मैदान में उतारा, जानिए वजह

ब्यूरोः लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट से समाजवादी पार्टी ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ आशुतोष वर्मा का भी नामांकन कराया है।

सपा के पूर्व घोषित प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के दाखिल किए गए नामांकन में कुछ सरकारी प्रपत्र व विभागीय एनओसी मिलने में आ रही अड़चन आने के चलते खारिज हो सकता है। ऐसे में ने सेफ साइड रखते हुए आशुतोष वर्मा का नामांकन दाखिल कराया है। 

बता दें आज लखनऊ सीट पर नामांकन की अंतिम तारीख है। लखनऊ सीट पर बीजेपी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ डॉ आशुतोष वर्मा को मैदान में उतारा है।

गौर रहे कि लखनऊ सीट पर बीजेपी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है, राजनाथ सिंह के नामांकन के दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे थे। इस दौरान बीजेपी ने रोड शो भी निकाला था जिसमें हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे थे। लखनऊ सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network