गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक बार फिर जनता दरबार लगाया. यहां सीएम ने आज 400 लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए.
शनिवार की तरह रविवार को भी सीएम का 'जनता दर्शन' गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में आयोजित किया गया. यहां सीएम को अपनी समस्याएं सुनाने और उनके जल्द समाधान की उम्मीद लेकर कई लोग पहुंचे. इस जनता दर्शन में सीएम योगी ने कुल 400 लोगों की समस्याओं को सुना. साथ ही सीएम ने संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने आज @GorakhnathMndr परिसर में 'जनता दर्शन' में आए 400 लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु निर्देश दिए।महाराज जी सेवा, सुरक्षा व सुशासन हेतु पूर्ण समर्पण के साथ निरंतर क्रियाशील हैं। pic.twitter.com/7CANuZnoLM
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) May 21, 2023
बता दें शनिवार को भी गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी थी. मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. सीएम ने सभी को आश्वस्त किया कि किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है. हर समस्या का वह प्रभावी निस्तारण कराएंगे.