Wed, Jun 07, 2023

आकांक्षा दुबे मौत मामला: सिंगर समर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

By  Shagun Kochhar -- April 6th 2023 12:52 PM -- Updated: April 6th 2023 05:27 PM
आकांक्षा दुबे मौत मामला: सिंगर समर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

आकांक्षा दुबे मौत मामला: सिंगर समर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी (Photo Credit: File)

वाराणसी: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में एक नया अपडेट सामने आया है. दरअसल,  वाराणसी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है.


आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसका भाई आरोपी है. जिनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. जानकारी के मुताबिक, सभी एयरपोर्ट को आरोपियों की डिटेल्स भेज दी गई हैं. ताकि दोनों आरोपी देश छोड़ कर न भागने में कामयाब न हो सके.


10 दिन से पुलिस की गिरफ्त से दूर है आरोपी

आकांक्षा दुबे की मौत के मामले को लेकर पुलिस की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है. पुलिस पर लापरवाही करने के आरोप लग रहे हैं. क्योंकि इस मामले को 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है.


आपको बता दें, 26 मार्च को अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में होटल के एक कमरे में मिला था. जिसके बाद पुलिस ने आकांक्षा के परिजनों की शिकायत पर भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसका भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो