Advertisment

Atiq ahmed के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने गरीबों के लिए घर, फ्लैट की निकाली गई लॉटरी

प्रयागराज: किसी माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर प्रयागराज में देश का पहला प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो गया है. शुक्रवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में फ्लैट को लेकर लॉटरी निकाल गई.

author-image
Shagun Kochhar
Updated On
New Update
Atiq ahmed के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने गरीबों के लिए घर, फ्लैट की निकाली गई लॉटरी

प्रयागराज: किसी माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर प्रयागराज में देश का पहला प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो गया है. शुक्रवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में फ्लैट को लेकर लॉटरी निकाल गई.

Advertisment



सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट

सीएम योगी ने माफिया से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनाए जाने का ऐलान किया था. इसी के चलते प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद से कब्जा मुक्त कराई गई जमीन पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 76 फ्लैट बनाए. 76 फ्लैटों के लिए 4 मंजिला दो टावर बनाए गए हैं. माफिया अतीक अहमद के कब्जे से पॉश इलाके लूकरगंज में 1731 वर्ग मीटर नजूल जमीन कब्जा मुक्त कराई गई थी. सीएम योगी ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट का शिलान्यास 26 दिसंबर 2021 को किया था. ये फ्लैट प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अफॉर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत बनाए गए हैं.

Advertisment



सीएम योगी आदित्यनाथ सौंपेंगे चाबी

निकाय चुनाव के दौरान 2 मई को प्रयागराज आए सीएम ने खुद आकर लाभार्थियों को चाबी सौंपने की घोषणा की थी. अब लॉटरी में नाम आने वाले लाभार्थियों को कुछ दिनों बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अपने हाथों से फ्लैट की चाभी देंगे. जिसके लिए अलग से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

Advertisment



शुक्रवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में लॉटरी निकाली गई और लॉटरी में फ्लैट के लिए पात्र पाए गए सभी 1590 आवेदकों को बुलाया गया. बता दें, 76 फ्लैटों के लिए 6030 लोगों ने आवेदन किया था. वेरिफिकेशन के बाद 1590 पात्र आवेदक मिले. जिनमें से शुक्रवार को लॉटरी निकाली गई.



बेहद कम दामों में लाभार्थियों को मिलेंगे फ्लैट

बता दें, ये फ्लैट्स बेहद कम समय में बनकर तैयार हुए हैं और लाभार्थियों को महज 3 लाख 50 हजार में 41 वर्ग मीटर में बना फ्लैट मिलेगा. जबकि एक फ्लैट की कीमत 6 लाख रुपये है. इन फ्लैटों पर डेढ़ लाख रुपये केंद्र सरकार और एक लाख राज्य सरकार सब्सिडी दे रही है. फ्लैट में दो कमरे किचन और टॉयलेट की सुविधा भी दी गई है. पूरी तरह से ग्रीन बिल्डिंग तैयार की गई है. आवंटियों को कॉमन हॉल और पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी. 

atiq-ahmed uttar-pradesh-news atiq-ahmed-property
Advertisment