Friday 22nd of November 2024

Atiq ahmed के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने गरीबों के लिए घर, फ्लैट की निकाली गई लॉटरी

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  June 09th 2023 07:47 PM  |  Updated: June 09th 2023 07:47 PM

Atiq ahmed के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने गरीबों के लिए घर, फ्लैट की निकाली गई लॉटरी

प्रयागराज: किसी माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर प्रयागराज में देश का पहला प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो गया है. शुक्रवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में फ्लैट को लेकर लॉटरी निकाल गई.

सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट

सीएम योगी ने माफिया से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनाए जाने का ऐलान किया था. इसी के चलते प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद से कब्जा मुक्त कराई गई जमीन पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 76 फ्लैट बनाए. 76 फ्लैटों के लिए 4 मंजिला दो टावर बनाए गए हैं. माफिया अतीक अहमद के कब्जे से पॉश इलाके लूकरगंज में 1731 वर्ग मीटर नजूल जमीन कब्जा मुक्त कराई गई थी. सीएम योगी ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट का शिलान्यास 26 दिसंबर 2021 को किया था. ये फ्लैट प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अफॉर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत बनाए गए हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ सौंपेंगे चाबी

निकाय चुनाव के दौरान 2 मई को प्रयागराज आए सीएम ने खुद आकर लाभार्थियों को चाबी सौंपने की घोषणा की थी. अब लॉटरी में नाम आने वाले लाभार्थियों को कुछ दिनों बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अपने हाथों से फ्लैट की चाभी देंगे. जिसके लिए अलग से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

शुक्रवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में लॉटरी निकाली गई और लॉटरी में फ्लैट के लिए पात्र पाए गए सभी 1590 आवेदकों को बुलाया गया. बता दें, 76 फ्लैटों के लिए 6030 लोगों ने आवेदन किया था. वेरिफिकेशन के बाद 1590 पात्र आवेदक मिले. जिनमें से शुक्रवार को लॉटरी निकाली गई.

बेहद कम दामों में लाभार्थियों को मिलेंगे फ्लैट

बता दें, ये फ्लैट्स बेहद कम समय में बनकर तैयार हुए हैं और लाभार्थियों को महज 3 लाख 50 हजार में 41 वर्ग मीटर में बना फ्लैट मिलेगा. जबकि एक फ्लैट की कीमत 6 लाख रुपये है. इन फ्लैटों पर डेढ़ लाख रुपये केंद्र सरकार और एक लाख राज्य सरकार सब्सिडी दे रही है. फ्लैट में दो कमरे किचन और टॉयलेट की सुविधा भी दी गई है. पूरी तरह से ग्रीन बिल्डिंग तैयार की गई है. आवंटियों को कॉमन हॉल और पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी. 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network