ब्यूरो: Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां डिलीवरी ब्वॉयज ने iPhone के बॉक्स में साबुन और टाइल्स रखकर 12 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की है। वहीं, जब इस बारे में डिलीवरी करने वाली कंपनी को जानकारी मिली, तो दो डिलीवरी ब्वॉयज के खिलाफ केस दर्ज कराया गया।
पूरा मामला लखनऊ के सरोजनी नगर के दो इस्ट्राकार्ट कंपनी के दो कर्मचारियों से जुड़ा है। दोनों कर्मचारियों ने iPhone गायब करके 12 लाख 70 हजार रुपये की ठगी की है। दोनों कैंसिल ऑर्डर या फिर वापस किए जाने वाले प्रोडक्ट की डिलीवरी लेकर उसमें झोल करते थे। वे दोनों iPhone की जगह टाइल्स या साबुन रखकर कंपनी को वापस कर देते थे। सरोजनी नगर के रहने वाले कंपनी के टीम लीडर शोभित दीक्षित ने यह मामला दर्ज कराया है। वे ग्रीनटेक लॉजिस्टिक एंड मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड में ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव के पद पर तैनात हैं। कंपनी का काम इस्ट्राकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में मैन पावर सप्लाई करना है।
शोभित दीक्षित ने बताया कि चिनहट स्थित इस्ट्राकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में गांधी नगर तेलीबाग निवासी एरार पुत्र मोहम्मद इरसाद और सदर कैंट झोपड़ पट्टी कांजी हाउस निवासी मोमिन पुत्र शहाबुद्दीन डिलीवरी ब्वॉय का काम करते हैं। दोनों आरोपी डिलीवरी के मोबाइल को रास्ते में पैकेट खोलकर निकाल लेते थे।