Thursday 10th of April 2025

लखनऊ: FICCI कार्यक्रम में बोले सीएम योगी, उत्तर प्रदेश जल्द दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में सामने होगा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  August 29th 2023 03:08 PM  |  Updated: August 29th 2023 04:45 PM

लखनऊ: FICCI कार्यक्रम में बोले सीएम योगी, उत्तर प्रदेश जल्द दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में सामने होगा

लखनऊ: सीएम योगी मंगलवार को लखनऊ में मौजूद रहे. यहां सीएम ने FICCI की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लिया.

सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 1985-86 के बाद उत्तर प्रदेश ने विकास के मामले में अंधकार का एक लंबा दौर देखा है. यूपी के बारे में देश और दुनिया की धारणा प्रदेश बहुत अलग हो गया.

सीएम ने कहा कि यहां युवाओं, व्यापारियों और नागरिकों के सामने पहचान का संकट था. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अंधेरे से बाहर निकलने में कामयाब हुआ है.

वहीं सीएम ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश, देश की छठी नहीं, बल्कि बहुत शीघ्र दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में देश के सामने होगा. सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर ऑर्गनाइज्ड क्राइम आज एकदम जीरो है. सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक रेवेन्यू सरप्लस प्रदेश है.

इसके अलावा सीएम ने जानकारी दी कि बुंदेलखंड, एक्सप्रेस-वे से जुड़ चुका है. वहां पर एयरपोर्ट का निर्माण भी अंतिम चरणों में चल रहा है.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network