Thu, Nov 30, 2023

लखनऊः बक्शी का तालाब में अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, 9 बच्चे घायल

By  Deepak Kumar -- November 6th 2023 03:57 PM -- Updated: November 6th 2023 04:12 PM
लखनऊः बक्शी का तालाब में अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, 9 बच्चे घायल

लखनऊः बक्शी का तालाब में अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, 9 बच्चे घायल (Photo Credit: File)

ब्यूरोः राजधानी लखनऊ में आज यानी सोमवार सुबह एक हादसा हो गया। बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट हई। इस हादसे में कई छात्र घायल हुए। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, अभिभावकों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।


घायल बच्चों का अस्पताल में चल रहा इलाज

जानकारी के अनुसार आज सुबह एसएस स्कूल की बस बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी। इस दौरान बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र के भीखा पुरवा के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे चीखपुकार मच गई। इस हादसे में बस सवार 9 बच्चों को चोट आई है। वहीं, घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

अभिभावकों ने किया हंगामा

वहीं, हादसे की जानकारी लगने के बाद अभिभावक अस्पताल पहुंचे। अभिभावकों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।  उधर, हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची औरज जांच शुरू कर दी।

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो