Thursday 5th of December 2024

Lucknow: पत्नी को कतर से भेजा तीन तलाक का मैसेज, बोला- 'आज से तुम आजाद हो'

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 04th 2024 02:02 PM  |  Updated: December 04th 2024 02:02 PM

Lucknow: पत्नी को कतर से भेजा तीन तलाक का मैसेज, बोला- 'आज से तुम आजाद हो'

ब्यूरो: Lucknow: लखनऊ से तीन तलाक का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। लखनऊ की रहने वाली एक महिला के पति ने कतर देश से मैसेज के जरिए तलाक दे दिया। महिला के पति ने मैसेज में कहा, "तू हमेशा मेरे से बहाना बताएगी, अब मैं तेरे साथ नहीं रहना चाहता हूं, मैं तुम्हें तलाक देता हूं। माशा अल्लाह, अब तुम आजाद हो। तुम कुछ भी करो, आज से दोनों जगह से तुम्हें ब्लॉक कर रहा हूं।"

पत्नी का कहना है कि वह शादी के बाद भी एक्सट्रा मैरिटल अफेयर कर रहे थे। पत्नी ने कहा कि अगर मैं इसका विरोध करती हूं तो मारपीट करता है। अब तलाक का मैसेज भेजा है, हमारे दो मासूम बच्चे हैं, मैं इन्हें लेकर कहां जाऊं, इनकी पढ़ाई-लिखाई और खाने का खर्चा कौन देगा?

 

महिला का कहना है कि उसके पास ये मैसेज मंगलवार सुबह आया था। सोमवार रात तक उनके बीच फोन पर बातचीत चलती रही। मैसेज आने के बाद महिला ने बाजार खाना थाने में मामला दर्ज करवाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की, महिला को हजरतगंज महिला थाने में भेज दिया गया। महिला का कहना है कि तलाक के बाद अब उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है। कहा जा रहा है कि पुलिस में शिकायत की तो तेजाब फेंक देंगे।

 

ससुर ने किया था चाकू से हमला- पीड़िता

पीड़ित महिला का कहना है कि जून 2024 में पति जब कतर चला गया था, तो मैं बच्चों के साथ किराए के मकान में ससुर के साथ रहती थी। उसके जाने के बाद ससुर बदतमीजी करने लगा। विरोध किया तो चाकू से भी हमला कर दिया।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network