Saturday 3rd of January 2026

जेल में बंद माफिया खान मुबारक की मौत, क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर को मार दी थी गोली, 44 मामले थे दर्ज

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  June 12th 2023 06:27 PM  |  Updated: June 12th 2023 06:27 PM

जेल में बंद माफिया खान मुबारक की मौत, क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर को मार दी थी गोली, 44 मामले थे दर्ज

हरदोई: अंडरवर्ल्ड डॉन जफर सुपारी के छोटे भाई खान मुबारक की सोमवार को हरदोई जेल में मौत हो गई. हत्या, रंगदारी और लूट जैसे 44 मामले के चलते मुबारक जिला कारागार में बंद था.

जानकारी के मुताबिक, जिला कारागार में बंद कुख्यात माफिया खान मुबारक की मौत हो गई है. जिला कारागार में खान मुबारक हालत बिगड़ी जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया. बताया जा रहा है कि उसे लंबे समय से निमोनिया था.

कौन था खान मुबारक?

खान मुबारक अंडरवर्ल्ड डॉन जफर सुपारी का छोटे भाई था. खान मुबारक अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का शार्प शूटर था रह चुका है. इसके अलावा मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, ब्रजेश सिंह, मुन्ना बजरंगी के बीच खान मुबारक भी गैंगस्टर रहा है. खान मुबारक क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर को गोली मारने से चर्चा में आया. इसके अलावा 2006 में मुम्बई में काला घोड़ा कांड में नाम आने से भी खान मुबारक सुर्खियों में रहा. खान मुबारक 2 जून 2022 से हरदोई के जिला कारागार में बंद था. 

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network