Friday 9th of January 2026

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की मदद के करेगा 'AI ChatBot', मिलेगी सारी जानकारी

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 17th 2024 11:00 AM  |  Updated: November 17th 2024 11:00 AM

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की मदद के करेगा 'AI ChatBot', मिलेगी सारी जानकारी

ब्यूरो: Maha Kumbh 2025: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन प्रयागराज महाकुंभ मेले में इस बार श्रद्धालुओं की सुविधाओं का खास ध्यान रखा जाएगा। महाकुंभ में एआई और चैटबॉट जैसी आधुनिक तकनीक का उपयोग कर श्रद्धालुओं को विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि महाकुंभ 2025 में पहली बार एआई जेनरेटिव चैटबॉट कुंभ सहायक विकसित किया जा रहा है, जो भाषिनी ऐप की सहायता से 10 से ज्यादा भाषाओं में श्रद्धालुओं को महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध कराएगा।  

        

चैटबॉट करेगा श्रद्धालुओं की सहायता  

अपर मेलाधिकारी ने बताया कि चैटबॉट ‘‘गूगल नैविगेशन, इंटरैक्टिव कन्वर्सेशन और व्यक्तिगत जीआईएफ’’ की सुविधा से लैस होगा। महाकुंभ में पहली बार ‘कुंभ सहायक’ चैटबॉट विकसित किया जा रहा है। यह चैटबॉट, महाकुंभ 2025 ऐप या व्हाट्सऐप द्वारा संचालित होगा और लोगों के व्यक्तिगत मार्गदर्शक के तौर पर कार्य करेगा। चतुर्वेदी ने बताया कि भाषिनी ऐप के जरिए चैटबॉट हिंदी, इंग्लिश समेत 10 भाषाओं में जानकारियां देगा। यह चैटबॉट लिखकर और बोलकर दोनों तरह से जानकारी देगा। चैटबॉट के माध्यम से लोग महाकुंभ के इतिहास, परंपरा के साथ साधु, सन्यासी, अखाड़ा, स्नान के घाट, स्नान की तारीख, रास्ते, पार्किंग स्थल, रुकने के लिए स्थान जैसी सभी जानकारियां हासिल कर सकेंगे।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network