Sunday 22nd of December 2024

देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भेजा जाएगा महाकुंभ का न्योता, CM योगी का फैसला

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 30th 2024 11:40 AM  |  Updated: November 30th 2024 11:40 AM

देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भेजा जाएगा महाकुंभ का न्योता, CM योगी का फैसला

ब्यूरो: Maha Kumbh 2025: अगले साल 13 जनवरी से शुरु होने वाले महाकुंभ के लिए योगी सरकार की तैयारियां जोरों पर हैं। उत्तर प्रदेश सरकार प्रयागराज महाकुंभ के लिए देश के सभी राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित करने के लिए मंत्रियों को वहां भेजेगी। सीएम योगी ने शुक्रवार को लोकभवन में आयोजित मंत्रियों की मीटिंग में यह फैसला लिया है।

 

बैठक के बाद राज्य सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने समाचार एजेंसी से कहा, “यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश के मंत्री देश के सभी राज्यों में जाएंगे और वहां के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को महाकुंभ में आने का न्यौता देंगे।” मंत्री ने कहा, “हम विपक्षी दलों के शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत सभी से मिलेंगे और उन्हें आमंत्रित करेंगे।”

 

पीएम मोदी 13 दिसंबर को आएंगे प्रयागराज

बता दें कि 13 दिसंबर को पीएम मोदी महाकुंभ से पहले प्रयागराज आएंगे। पीएम मोदी शहर में चार घंटे तक रहेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम में कोई कसर न रह जाए, इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए सीएम योगी की नजर एयरपोर्ट से लेकर श्रृंगवेरपुर, अरैल और संगम तक चल रही तैयारियों पर है।

सीएम योगी प्रत्येक दिन अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ले रहे हैं। आपको बता दें कि 13 दिसंबर को पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से प्रयागराज के बम्हरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां वे सेना के हेलीकॉप्टर से श्रृंगवेरपुर जाएंगे, जिसके बाद हेलीकॉप्टर से वे अरैल, नैनी के डीपीएस स्कूल में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। फिर पीएम मोदी कार से अरैल के वीवीआईपी घाट जाकर निषादराज क्रूज से संगम जाएंगे।

Latest News

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network