ब्यूरो: Mahakumbh 2024: अगले साल जनवरी में शुरू होने वाले महाकुंभ मेले की भव्य तैयारी योगी सरकार की तरफ से जोरों-शोरों से की जा रही है। इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज आएंगे। सीएम योगी इस दौरान प्रयागराज को 238 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। सीएम योगी गूगल के साथ एमओयू भी साइन करेंगे।
गूगल करेगा मदद
गूगल के साथ हो रहे इस करार के तहत पहली बार गूगल अपने नेविगेशन में महाकुंभ के लिए बनाए जा रहे अस्थायी शहर को शामिल करेगा। इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को गूगल मैप की मदद से मेला क्षेत्र में प्रमुख धार्मिक स्थलों, घाटों और अखाड़ों तक पहुंचने में नेविगेशन मदद करेगा।
मुख्यमंत्री योगी इस मौके पर स्वच्छाग्रहियों और सफाईकर्मियों को यूनिफॉर्म किट, नाविकों को लाइफ जैकेट समेत कई योजनाओं से लाभान्वित करेंगे।