Sunday 18th of January 2026

मैनपुरी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, ओवरटेक के चक्कर में बस और ट्रक की भिड़ंत

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Dishant Kumar  |  January 18th 2026 03:57 PM  |  Updated: January 18th 2026 03:57 PM

मैनपुरी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, ओवरटेक के चक्कर में बस और ट्रक की भिड़ंत

मैनपुरी,  आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर रफ्तार और लापरवाही का कहर देखने को मिला है। थाना करहल क्षेत्र के माइलस्टोन 85 के समीप एक तेज रफ्तार निजी बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में बस सवार एक यात्री की मौके पर ही मौत की जानकारी भी सामने आई है , जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ हादसा
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक निजी बस दिल्ली से यात्रियों को लेकर गोरखपुर की ओर जा रही थी। जैसे ही बस करहल क्षेत्र में माइलस्टोन 85 के पास पहुंची, चालक ने आगे चल रहे एक ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान बस अनियंत्रित हो गई और ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रशासनिक टीम ने संभाला मोर्चा
हादसे की सूचना मिलते ही एक्सप्रेसवे पर हड़कंप मच गया। यूपीडा (UPEIDA) की बचाव टीम और एम्बुलेंस सेवा तत्काल मौके पर पहुंची। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सुनिष्ठा सिंह, क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान और थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। टीम ने बस में फंसे घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।वहीं सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहाँ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।
यातायात हुआ सुचारू
दुर्घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी और यातायात बाधित हो गया था। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर किनारे कराया और यातायात को पुनः सुचारू रूप से बहाल किया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और प्रथम दृष्टया ओवरटेक के दौरान की गई लापरवाही को ही हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network