Sat, Apr 01, 2023

यूपी के कानपुर में झड़प के दौरान शख्स की मौत; 4 गिरफ्तार

By  Bhanu Prakash -- February 28th 2023 10:45 AM
यूपी के कानपुर में झड़प के दौरान शख्स की मौत; 4 गिरफ्तार

यूपी के कानपुर में झड़प के दौरान शख्स की मौत; 4 गिरफ्तार (Photo Credit: File)

कानपुर (उत्तर प्रदेश): यहां ईदगाह कॉलोनी में लोगों के दो समूहों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई, पुलिस ने कहा कि इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान भोलू के रूप में हुई है।

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कर्नलगंज के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अकमल खान ने कहा, "चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ जारी है।"

एसीपी खान ने कहा, "आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"

अधिकारी ने बताया कि इसी महीने 21 फरवरी को इन्हीं समूहों के बीच झड़प हुई थी.

समाचार प्रेषण तक गिरफ्तार अभियुक्तों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

  • Share

Latest News

Videos