Saturday 10th of January 2026

घने कोहरे का कहर, मथुरा में 7 बसें और 3 कारों की टक्कर, PM मोदी और CM योगी ने जताया दुख

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Dishant Kumar  |  December 16th 2025 01:26 PM  |  Updated: December 16th 2025 01:43 PM

घने कोहरे का कहर, मथुरा में 7 बसें और 3 कारों की टक्कर, PM मोदी और CM योगी ने जताया दुख

Mathura Yamuna Expressway Accident News: आज सुबह उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे यातायात बाधित हुआ। वहीं मंगलवार तड़के मथुरा में दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण कई वाहनों में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई और जानकारी के मुताबिक करीब 60 लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना सात बसों और तीन कारों की आपस में टक्कर के बाद हुई, जिससे भीषण आग लग गई। एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि लगभग 20 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया गया। यह दुर्घटना सुबह करीब 4:00 बजे बलदेव थाना क्षेत्र में माइलस्टोन 127 के पास हुई। डीएम और एसपी समेत वरिष्ठ अधिकारी घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे। और बचाव अभियान के दौरान पुलिस, अग्निशमन विभाग, एनएचएआई और एसडीआरएफ की टीमों ने आग बुझाई और लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। 

प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने अनुग्रह राशि की घोषणा की 

प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। पीएमओ ने ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई दुर्घटना में हुई जानमाल की हानि अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं अपनों को खोने वालों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। मृतकों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।" 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने की भी घोषणा की।..

 इस मामले में पुलिस जल्द ही जानकारी साझा करेगी, जिसके बाद ही घायलों और मृत्कों की संख्या के बारे में जानकारी मिल पाएगी। 

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network