Thu, Mar 23, 2023

मायावती के घर बजेगी शहनाई, दिल्ली और लखनऊ में होगा रिसेप्शन

By  Shivesh jha -- March 5th 2023 12:36 PM
मायावती के घर बजेगी शहनाई, दिल्ली और लखनऊ में होगा रिसेप्शन

मायावती के घर बजेगी शहनाई, दिल्ली और लखनऊ में होगा रिसेप्शन (Photo Credit: File)

पूर्व मुख्यमंत्री तथा बसपा सुप्रीमो मायावती के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। बताया जा रहा है कि पार्टी कोऑर्डिनेटर तथा मायावती के भतीजे आकाश आनंद अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बता दें कि 26 मार्च को आकाश आनंद पूर्व राजयसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ की बेटी से शादी करने जा रहे हैं।

बता दें कि अशोक सिद्धार्थ की गिनती मायावती के भरोसेमंद नेताओं में होती रही है। आकाश आनंद की होने वाली पत्नी प्रज्ञा सिद्धार्त पेशे से डॉक्टर हैं और हाल ही में सरकारी नौकरी से इस्तीफा दिया है। 

बताया जा रहा है कि शादी में प्रदेश के हर जिले से बसपा के 25 वरिष्ठ और समर्पित सदस्यों को आमंत्रण भेजा जायेगा। शादी समारोह नोएडा या गुरुग्राम के रिसॉर्ट में होने की संभावना है। 

सूत्रों ने कहा कि शादी के बाद रिसेप्शन का कार्यक्रम बाद में लखनऊ तथा दिल्ली में आयोजित किया जायेगा जिसमे अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। 

बता दें कि आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। ज्ञात हो कि आनंद कुमार भी पहले बसपा के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। आकाश आनंद लंदन से एमबीए कर चुके हैं।

  • Share

Latest News

Videos