Tuesday 15th of April 2025

मायावती की भतीजी का सनसनीखेज़ आरोप, सास-ससुर ने की ज़बरदस्ती, पति पर नपुंसकता का इल्ज़ाम

Reported by: Mangala Tiwari  |  Edited by: Mohd. Zuber Khan  |  April 10th 2025 02:46 PM  |  Updated: April 10th 2025 02:46 PM

मायावती की भतीजी का सनसनीखेज़ आरोप, सास-ससुर ने की ज़बरदस्ती, पति पर नपुंसकता का इल्ज़ाम

हापुड़/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हापुड़ ज़िले से एक सनसनीखेज़ ख़बर सामने आई है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी एलिस ने अपने पति विशाल और ससुराल के छह अन्य सदस्यों पर दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाया है। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद हापुड़ नगर कोतवाली में यह केस दर्ज हुआ है। हैरानी की बात यह है कि एलिस की सास पुष्पा देवी हापुड़ नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन हैं और बसपा के बैनर तले ही उन्होंने यह पद हासिल किया था। एलिस, मायावती के भाई नरेश कुमार की बेटी हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली के इंद्रपुरी साउथ वेस्ट में रहने वाली 30 साल की एलिस की शादी 9 नवंबर 2023 को हिंदू परंपराओं के अनुसार विशाल के साथ हुई थी। विशाल, पुष्पा देवी का बेटा है।

कौन-कौन से हैं इल्ज़ाम?

एलिस का दावा है कि शादी के बाद से ही उनके पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी, जेठ भूपेंद्र (उर्फ मोनू), जिठानी निशा, ननद शिवानी और मौसा ससुर अखिलेश ने एकजुट होकर उनसे अतिरिक्त दहेज की मांग की। इनमें ग़ाज़ियाबाद के इंद्रापुरम में एक फ्लैट और 50 लाख रुपये शामिल थे। ससुराल वालों का तर्क था कि उनकी बुआ मायावती बसपा की सबसे बड़ी हस्ती हैं और उनके पास अकूत संपत्ति है। जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो एलिस के साथ हाथापाई शुरू हो गई और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने अपने पति विशाल पर यह भी आरोप लगाया कि वह मांसपेशियां बढ़ाने के लिए स्टेरॉयड का इस्तेमाल करते हैं, जिसके कारण उनकी वैवाहिक जिंदगी बर्बाद हो गई है और वह शारीरिक रूप से अक्षम हो गए हैं।

इन्होंने की ज़ोर-ज़बरदस्ती की कोशिश

एलिस ने कहा कि जब उन्होंने अपने माता-पिता को यह सब बताया और माता-पिता ने ससुराल पक्ष से बात की, तो सास-ससुर ने उन्हें अपने जेठ भूपेंद्र के साथ जबरन संबंध बनाने के लिए उकसाया। इसके बाद 17 फरवरी 2025 को उनके साथ फिर से हिंसा हुई, जिसमें ससुर श्रीपाल और जेठ भूपेंद्र ने उनके साथ जोर-जबरदस्ती की कोशिश की।

कौन-कौन से हैं क़ानूनी क़दम

एलिस के वकील राजीव शर्मा ने जानकारी दी कि कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने सात लोगों पर मुक़दमा दर्ज किया है। जिसमें पति विशाल, सास पुष्पा देवी, ससुर श्रीपाल सिंह, जेठ भूपेंद्र, जिठानी निशा, ननद शिवानी और मौसा ससुर अखिलेश के ख़िलाफ़ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 115(2), 352, 351(2), 74, 75, 76, 3 और 4 के तहत मामला दर्ज किया है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network