ब्यूरो: Viral Video: मेरठ के डुंगरावली इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक दूल्हा शादी की शेरवानी में गाड़ी की खिड़की पर लटका नजर आ रहा था। उसके हाथों में नोटों की माला थी। गाड़ी के ड्राइवर ने दूल्हे के गाड़ी पर चढ़ने के बाद लोडर ड्राइवर ने गाड़ी दौड़ा दी थी। जिसके बाद दूल्हे ने खिड़की के जरिए भीतर घुसकर चालक को पकड़ लिया। गाड़ी रोकने पर दूल्हे और उसके परिवार के लोगों ने लोडर ड्राइवर की पिटाई कर दी थी।
Kalesh b/w a Groom and a Guy inside Goods Vehicle (Groom got very angry when that Good's Vehicle Guy broke a 500 rupee note from the garland around his neck in a moving car) Meerut UP pic.twitter.com/U1GLY0gcvH
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 25, 2024
क्या था पूरा मामला...
यहां पंकज की शनिवार, 23 नवंबर को शादी थी। घुड़चढ़ी के बाद दुल्हा परिवार वालों के साथ मंदिर में पूजा करने जा रहा था। इसी बीच एक लोडर वाला दुल्हे की माला से नोट निकालकर भागकर लोडर में घुस गया, उसने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। दुल्हा जब लोडर के पास पहुंचा तो वह गाड़ी चलाने लगा। जैसे ही उसने गाड़ी स्टार्ट की, दूल्हा गाड़ी की तरफ कूदा और खिड़की पर लटक गया। दुल्हा खिड़की से अंदर घुसा और फिर लोडर रुकवा दिया। दूल्हे के पीछे उसके परिवार वाले भी आ रहे थे, जिसके बाद लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया फिर उसे खूब पीटा।
दूल्हे ने कहा टक्कर मारी और गाली दी
दूल्हे पंकज ने पुलिस को बताया कि वह कंप्यूटर ऑपरेटर है। उसकी शादी अछरौंडा निवासी युवती से हुई है। शनिवार को घुड़चढ़ी के बाद सड़क पर खड़े थे। तभी एक गाड़ी ने टक्कर मारने की कोशिश की, जिससे उसकी उंगली में चोट लग गई जबकि उसके मामा बाल-बाल बच गए। दूल्हे ने बताया कि हमने जब ड्राइवर से रुकने को कहा तो उसने मां-बहन की गालियां दीं।