मेरठः सरधना नगर में गत्ता गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान राख (Photo Credit: File)
ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ के सरधना नगर में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। ये आग गत्ता गोदाम में लगी है। आग इतनी भीषण लगी है कि दूर से गोदाम में से निकलता हुआ धुआं साफ दिखाई दे रहा है। उधर, आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के कार्य में जुट गई है।
गोदाम में रखा लाखों का सामान राख
जानकारी के अनुसार सरधना नगर के मोहल्ला धर्मपुरा में गत्ता गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने के कार्य में जुटे हुए हैं। इस आगजनी के कारण गोदाम में रखा लाखों का सामान राख हो गया। वहीं, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
आग लगने के कारणों का नहीं चला पता
वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने गत्ता गोदाम के आसपास के मकान में रहने वाले लोगों को बाहर निकाला और मकान को खाली कराया। गनीमत यह है कि अभी तक किसी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
गत्ता गोदाम में लगी आग
इस आगजनी को लेकर दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि सरधना नगर में एक गत्ता गोदाम में आग लगी है। दमकल की गाड़ियां आग पर काबू करने का प्रयास कर रही है।