Monday 26th of January 2026

UP News: मेरठ की भाला फेंक खिलाड़ी अन्नु के भाई का हुआ एक्सीडेंट, हालत गंभीर

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  October 07th 2023 04:20 PM  |  Updated: October 07th 2023 04:20 PM

UP News: मेरठ की भाला फेंक खिलाड़ी अन्नु के भाई का हुआ एक्सीडेंट, हालत गंभीर

मेरठः एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर आज जिले के थाना सरधना के बहादरपुर गांव निवासी गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट अन्नु रानी अपने घर पहुंची, जहां पूरा शहर खिलाड़ी का स्वागत कर रहा था। वहीं, इस खुशी के मौके पर खिलाड़ी अन्नु रानी के भाई का सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में खिलाड़ी का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे  इलाज के लिए कंकरखेड़ा के कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

बहन के स्वागत की तैयारियों में बिजी था भाई

जानकारी के अनुसार गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट अन्नु रानी की भाई आज सुबह से अपनी बहन के स्वागत की तैयारियों में लगा हुआ था। इस दौरान भाई पानी की बोतलें लाने के लिए बाइक से अपने गांव से सरधना की ओर जा रहा था। तभी अचानक रास्ते में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर घायल हो गया। इस हादसे में खिलाड़ी के भाई के सिर पर चोट आई है।

हादसे की बाद राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। एक तरह जहां अन्नु रानी के गोल्ड मेडल जीतकर गांव आने के चलते परिवार में खुशी का माहौल था, तभी भाई के हादसे की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। 

अन्नु ने एशियन गेम्स ने जीता था गोल्ड मेडल

बता दें कि अन्नु रानी एक भारतीय भाला फेंक एथलीट हैं, जो वर्तमान समय में कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड आपने नाम हासिल की है। वहीं, अन्नु ने एशियन गेम्स में भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। अन्नु ने प्रतियोगिता में 62.93 मीटर भाला फेंका था। 

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network