ब्यूरो: Meerut: मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खड़ौली इलाके के संतनगर में दो महिलाओं द्वारा पांच नवजात कुत्ते के बच्चों को तेल में डालकर आग लगाने की वीभत्स घटना सामने आई है, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना 5 नवंबर को हुई, जिसके बाद स्थानीय पशु कल्याण सोसाइटी के सचिव अंशुमाली वशिष्ठ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बाद में, पुलिस ने कुत्ते के बच्चों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
एनिमल केयर सोसाइटी के सचिव अंशुमाली वशिष्ठ ने बताया कि इस मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस को दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि संत नगर की दो महिलाएं शोभा और आरती ने मिलकर क्रूर घटना को अंजाम दिया। अंशुमाली ने बताया कि इलाके की एक फीमेल डॉग ने 2 नवंबर को पांच बच्चों को जन्म दिया था, लेकिन 5 नवंबर को इन महिलाओं ने पेट्रोल डालकर नवजात कुत्तों को आग के हवाले कर दिया।
इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि अंशुमाली वशिष्ठ की शिकायत पर दोनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।