Wednesday 18th of December 2024

Meerut: शादी में थूक लगाकर तंदूर रोटी बना रहा था साहिल, वीडियो वायरल

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 06th 2024 06:04 PM  |  Updated: December 06th 2024 06:04 PM

Meerut: शादी में थूक लगाकर तंदूर रोटी बना रहा था साहिल, वीडियो वायरल

ब्यूरो: Meerut: मेरठ का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। थाना जानी क्षेत्र के एक शादी समारोह के दौरान तंदूर पर रोटी बनाते हुए एक युवक का वीडियो बताया जा रहा है। वीडियो में युवक रोटी बनाने के दौरान उस पर थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। घटना सामने आने के बाद शादी समारोह में मौजूद लोगों को गुस्सा आया और आरोपी युवक को पकड़कर उससे माफी मंगवाई गई। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने भी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

 

बता दें कि पूरी घटना मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के गांव पस्तरा की है, जहां बुधवार को मेहरपाल नामक शख्स की बेटी की शादी हो रही थी। बारात हापुड़ से आई थी। शादी समारोह में रोटी बनाने के लिए साहिल नाम के कारीगर को बुलाया गया था। आरोप है कि शादी के दौरान युवक तंदूर पर रोटी बनाते समय रोटी पर थूकता हुआ दिखाई दिया। उसकी इस हरकत को वहां मौजूद व्यक्ति ने देख लिया और इसका वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network