Sunday 20th of April 2025

13 जुलाई को होगा 'मेगा ई-ऑक्शन', CM योगी के निर्देश पर UPSIDC ने शुरू की तैयारियां

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  July 11th 2023 06:27 PM  |  Updated: July 11th 2023 06:27 PM

13 जुलाई को होगा 'मेगा ई-ऑक्शन', CM योगी के निर्देश पर UPSIDC ने शुरू की तैयारियां

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को रफ्तार देने की दिशा में प्रयासरत योगी सरकार अब मेगा ई-ऑक्शन के माध्यम से बड़े स्तर पर इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स के लिए प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया को मूर्त रूप देने जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रयास है कि उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तेजी से आगे बढ़े और देश का ग्रोथ इंजन बने। ऐसे में, औद्योगिक विकास इस लक्ष्य को हासिल करने की अहम कड़ी है और यही कारण है कि इस सेक्टर पर सीएम योगी समेत पूरी राज्य सरकार का विशेष फोकस है। इस क्रम में अब लखनऊ, कानपुर, ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी, अयोध्या, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, गोरखपुर व अलीगढ़ में इंडस्ट्रियल प्लॉट्स के ऑक्शन के लिए 13 जुलाई सुबह 10 बजे ऑनलाइन ऑक्शन का आयोजन करने जा रही है। 

कई मायनों में खास है 'मेगा ई-ऑक्शन'

उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास विभाग (यूपीसीडा) द्वारा आयोजित कराए जा रहे इस मेगा ई-ऑक्शन में कुल मिलाकर 154 इंडस्ट्रियल, 3 ग्रुप हाउसिंग, एक नर्सिंग होम, एक वेइंग ब्रिज, 8 वेयरहाउस के लिए प्लॉट्स और फ्लैटेड फैक्टरी में 10 रेंटेड हॉल के एलोकेशन का मार्ग प्रशस्त होगा। गुरुवार को होने जा रही इस मेगा बिडिंग प्रक्रिया में प्रतिभाग करने के लिए आवेदन, कैटेलॉग डाउनलोडिंग, डॉक्यूमेंट फाइलिंग व डाउनलोडिंग समेत फीस जमा कराने प्रक्रिया को पहले ही ऑनलाइन माध्यम के जरिए पूरा कराया जा चुका है। इतना ही नहीं, इन सभी प्रस्तावित प्लॉट्स व रेंटेड हॉल की बेस प्राइसिंग भी तय कर दी गई है। इसी के आधार पर बिडिंग प्रक्रिया के दौरान बोली लगाने की गतिविधि को अंजाम दिया जाएगा। इस ऑक्शन को यूपीसीडा की आधिकारिक वेबसाइट पर 13 जुलाई सुबह 10 बजे से कंडक्ट कराया जाएगा और करोड़ों की बोलियां लगने व प्लॉट्स के एलोकेशन का मार्ग प्रशस्त होगा।

बेस प्राइसिंग में ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी आगे

जिन इंडस्ट्रियल प्लॉट्स का एलोकेशन इस ई-बिडिंग के माध्यम से किया जा रहा है उनकी बेस प्राइसिंग तय कर दी गई है। बेस प्राइसिंग के लिहाज से ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, झांसी व आगरा की इंडस्ट्रियल प्लॉटिंग्स की सबसे ज्यादा बेस प्राइस रखी गई है। इनमें से कई की कीमत करोड़ों में है। वैसे, संख्या के लिहाज से देखें तो अलीगढ़, बरेली, अयोध्या मंडलीय क्षेत्रों में सबसे ज्यादा इंडस्ट्रियल प्लॉटिंग्स को बिडिंग के लिए लिस्टेड किया गया है। इनकी भी बेस प्राइसिंग कर दी गई है। वहीं, 3 ग्रुप हाउसिंग, एक नर्सिंग होम, एक वेइंग ब्रिज, 8 वेयरहाउस के लिए प्लॉट्स और फ्लैटेड फैक्ट्री में 10 रेंटेड हॉल के एलोकेशन के लिए भी प्लॉट्स व एसेट्स एलोकेशन के लिए बेस प्राइस तय कर दी गई है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network