Tuesday 11th of February 2025

मिल्कीपुर में मूंह की खाने के बाद अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, PDA को लेकर किया ये दावा!

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 08th 2025 03:09 PM  |  Updated: February 08th 2025 03:09 PM

मिल्कीपुर में मूंह की खाने के बाद अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, PDA को लेकर किया ये दावा!

ब्यूरो: Milkipur Bypoll Result: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद की हार लगभग तय हो चुकी है। अब इस हार पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन आया है। अखिलेश यादव ने एक्स पर लंब-चौड़ा पोस्ट कर भाजपा पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने बताया कि भाजपा पीडीए की बढ़ती शक्ति का सामना वोट के दम पर नहीं कर सकती, इसलिए तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है।

 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "पीडीए की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है। ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वो 1 विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है, लेकिन 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी। इस बात को भाजपावाले भी जानते हैं, इसीलिए भाजपाइयों ने मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला था। पीडीए मतलब 90% जनता ने ख़ुद अपनी आँखों से ये धांधली देखी है। ये झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपाई कभी भी आईने में अपनी आँखों में आँखें डालकर नहीं मना पाएंगे। उनका अपराधबोध और भविष्य में हार का डर उनकी नींद उड़ा देगा। जिन अधिकारियों ने चुनावी घपलेबाजी का अपराध किया है, वो आज नहीं तो कल अपने लोकतांत्रिक अपराध की सज़ा पाएंगे। एक-एक करके सबका सच सामने आएगा। न क़ुदरत उन्हें बख़्शेगी, न क़ानून। भाजपाई उनका इस्तेमाल करके छोड़ देंगे, उनकी ढाल नहीं बनेंगे। जब उनकी नौकरी और पेंशन जाएगी, तो वो अपने बच्चों, परिवार और समाज के बीच अपमान की ज़िंदगी की सज़ा अकेले भुगतेंगे। लोकसभा चुनावों में अयोध्या में हुई पीडीए की सच्ची जीत, उनके मिल्कीपुर के विधानसभा की झूठी जीत पर कई गुना भारी है और हमेशा रहेगी।"

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network